अपराध मुक्त समाज संस्था

डॉ सौदान सिंह -संस्थापक एंव राष्ट्रीय अध्यक्ष

अपराध मुक्त समाज संस्था की तरफ से मैंआपसे अपील करता हूँ कि आप देश और समाज से प्यार करते हैं तो संगठन के कारवाँ में शामिल होकर इस नेक कार्य में तन मन धन से मदत करें। संगठन 18 वर्षो से शासन प्रशासन के साथ मिलकर देश में बढ़ते हुए आपराधिक कार्यों पर अंकुश लगाकर भय मुक्त तथा अपराध मुक्त समाज के निर्माण में कानून की मदद करता रहा है। संस्था का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा,सदाचार,शिक्षा,स्वास्थ्य आदि उत्तम गुणों की स्थापना कर देश में अमन चैन शान्ति की स्थापना करना है इसलिए आप सब के सहयोग की आवश्यकता है।