अपराध मुक्त समाज संस्था
डॉ सौदान सिंह -संस्थापक एंव राष्ट्रीय अध्यक्ष
अपराध मुक्त समाज संस्था की तरफ से मैंआपसे अपील करता हूँ कि आप देश और समाज से प्यार करते हैं तो संगठन के कारवाँ में शामिल होकर इस नेक कार्य में तन मन धन से मदत करें। संगठन 18 वर्षो से शासन प्रशासन के साथ मिलकर देश में बढ़ते हुए आपराधिक कार्यों पर अंकुश लगाकर भय मुक्त तथा अपराध मुक्त समाज के निर्माण में कानून की मदद करता रहा है। संस्था का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा,सदाचार,शिक्षा,स्वास्थ्य आदि उत्तम गुणों की स्थापना कर देश में अमन चैन शान्ति की स्थापना करना है इसलिए आप सब के सहयोग की आवश्यकता है।
गाजियाबाद, एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन ने गणतंत्र दिवस(2025) पर झंडा रोहण कर मनाया उत्सव
मुक्त समाज संस्था सीएफएस का 20 वां स्थापना दिवस
साथियों आज 16 सितंबर 2024 को अपराध मुक्त समाज संस्था सीएफएस का 20 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ स्थानीय कार्यालय लोनी गाजियाबाद पर मनाया गया जिसमें राष्ट्रीय स्तर के सभी पदाधिकारी एवं स्थानीय सदस्य भी मौजूद रहे इस अवसर पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर स सौदान सिंह ने सभा को संबोधित किया और बताया कि हमारा संकल्प है समाज में व्याप्त अपराध और भ्रष्टाचार को समाप्त करना जिसके लिए शासन और प्रशासन से सहयोग लेकर और देकर इस मिशन को सफल बनाना है सभी साथियों ने अध्यक्ष जी के इस संकल्प का सभी ने ध्वनि के साथ समर्थन किया और संकल्प लिया कि वह तन मन और धन से संस्था के उद्देश्य की पूर्ति के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे और इसी संकल्प के साथ सभी साथियों ने अपने-अपने विचार रखें सभा का समापन अध्यक्ष जी के अध्यक्ष जी के द्वारा किया गया और जय जवान जय संविधान जय विज्ञान का नारा साथियों ने एक साथ लगाया धन्यवाद साथियों आपका राष्ट्रीय सचिव रविंद्र चैतन्य
आजादी का 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन(CFS) all India की ओर से सूचना देते हुए। अति हर्ष हो रहा है। कि इस बार आजादी का 76वा पर्व यानि 15agust स्वतंत्रता दिवस संस्था D-1 गली नंo 7अशोक नगर लोनी रोड शहादरा दिल्ली-93 नियर LIG फ्लैट श्री बाला जी प्रॉपर्टी एंड फाइनेंस पर मनाने जा रही है। जो कि ज्योति नगर थाने के सामने दिल्ली 93 समय सुबह 8बजे तक सभी कार्यकर्ताओं और सभी पदाधिकारी गणों की उपस्थिति अनिवार्य है। साथ ही ये हिदायत है कि कोई कार्यकर्ता की किसी भी तरह की मनमानी नहीं चलेगी व संस्था को जो भी सहयोग करना चाहता है कर सकता है।
धन्यवाद- जय हिन्द,जय भारत माता की जय
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती
आज दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन सीएफएस ऑल इंडियाइंडिया ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती और श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस को RFC. पिज़्ज़ा प्वाइंट लिबासपुर दिल्ली में बड़े धूमधाम से मनाया गया।जहां संस्था और समाज ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सौदान सिंह और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनिल बाबू के द्वारा कराया गया।भंडारा कर गरीबों को भोजन कराया गया। भंडारे का खर्चा श्री वरुण सिंह द्वारा किया गया।संस्था राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने की शपथ ली।ताकि मे विश्व शांति, भय मुक्त भारत, अपराध मुक्त समाज तथा समृद्ध भारत का निर्माण हो सके।
एंटी क्राइम आर्गेनाइजेशन ने उप स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
आज दिनांक 20 दिसंबर 2023 को एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन झारखंड के डायरेक्टर श्री बिपिन कुमार एवं हजारीबाग के डायरेक्टर श्री ज्ञानेश्वर दयाल के नेतृत्व में हजारीबाग की टीम ने इचाक प्रखंड स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया । ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर आर्गेनाइजेशन के लोग हरकत में आ गए एवं पिछले पांच दिनों से लगातार अस्पताल की निगरानी किए , तो उप स्वास्थ्य केंद्र में कई अनियमिताएं पाई गई । टीम के उप स्वास्थ्य केंद्र में दोपहर 11:30 बजे पहुंचने तक पूरा स्टाफ नहीं आया था । जिला उपाध्यक्ष संजय प्रसाद ने मेडिकल स्टोर के प्रभारी रमेश जी की के बारे में पता किया तो वो 12:00 बजे तक नहीं पहुंचे थे । उससे पहले ओपीडी में उपस्थित डॉक्टर जो दवा लिख रहे थे , वह मरीज को नहीं मिल पा रहा था । निरीक्षण करने पर पाया गया की दवा उपलब्ध रहने के बाद भी मरीजों को नहीं मिलता है एवं उन्हें बाहर से दवा खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है। महिला प्रकोष्ठ की जिला उप निदेशिका मेघाली सेन गुप्ता उपस्थित मरीजों से पूछताछ की तो उन्हें यह पता चला कि डॉक्टर के आने और जाने का कोई समय नहीं है । उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है । उपस्थिति पंजी में आगमन और प्रस्थान भी नहीं दर्शाया जाता है । अन्य अधिकारी प्रदीप यादव ने शौचालय और साफ सफाई का निरीक्षण किया तो उसमें भी काफी कमियां पाई गई , शौचालय में समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण शौचालय गंदा रहता है । बाल्टी , मग जैसी सुविधा नहीं रहने के चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । टीम के अन्य अधिकारी ओम मेहता डॉक्टर के केबिन में जब गए तब वे स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित दवा को लिखने लगे , उससे पहले डॉक्टर वैसे दवा लिख रहे थे जो उप स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध नहीं था । इस तरह से एंटी क्राइम आर्गेनाइजेशन के निरीक्षण करने पर यह पाया गया कि इचाक उप स्वास्थ्य केंद्र में कई तरह की अनियमितताएं हैं , जिसके कारण वहां आसपास के लोग किसका समुचित लाभ नहीं ले पाते । इस पूरे निरीक्षण के दौरान सबूत के तौर पर हर जगह की तस्वीर खींची गई एवं वीडियोग्राफी की गई है ।